दोस्तों आज हम OnePlus का नया 2025 मॉडल के Nord CE 5G स्मार्टफोन का कैमरा कैसा है इसका रिव्यु करने वाला हूं अगर आप जानना चाहते हैं इस फोन के कैमरे के बारे में तो आज के इस आर्टिकल में जान सकोगे इस फोन के कैमरे से फोटो लेने के बाद में कैसा उसका पिक्चर रहेगा और कैसा उसमें वीडियो क्वॉलिटी रिकॉर्डिंग होगी इन सभी बातों के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे
कैमरा इंटरफ़ेस और मोड्स
OnePlus के Nord CE 5G मॉडल 2025 में आपको कई कैमरा मोड्स दिए गए हैं। जब आप कैमरा ओपन करते हैं तो सबसे पहले आपको प्रो मोड, वीडियो मोड, फोटो मोड, पोर्ट्रेट और मोर सेक्शन दिखाई देगा। फोटो मोड से शुरुआत करें तो इसमें 50MP का डुअल कैमरा मिलता है। यहां आपको 20 एक्स तक डिजिटल ज़ूम का देखने को मिल जाएगा जो किया एक अच्छी क्वालिटी माना जाता है साथ ही 0.6 एक्स का दोस्तों अल्ट्रा वाइड एंगल देखने को मिल जाएगा इससे क्या होगा कि बड़े प्रेम वाली फोटो आसानी से क्लिक कर सकेंगे
वनप्लस फोन के कैमरे का खास बातें टेबल पर
| फीचर | जानकारी |
|---|---|
| बैक कैमरा | 50MP डुअल कैमरा 20x डिजिटल ज़ूम, 0.6x अल्ट्रा वाइड |
| फोटो क्वालिटी | 1x पर नेचुरल, 20x पर भी ठीकठाक डिटेल, अल्ट्रा वाइड फोटो बेहतर |
| फ्रंट कैमरा | अच्छी डिटेल्स और कलर नॉर्मल लाइट में शानदार सेल्फी |
| वीडियो (रियर) | 4K क्वालिटी, 60 फ्रेम प्रति सेकंड, बैकग्राउंड ब्लर सपोर्ट |
| वीडियो (फ्रंट) | 1080p 60fps सपोर्ट, स्टेबल वीडियो, बैकग्राउंड ब्लर उपलब्ध |
| बैटरी | 7100mAh लंबे समय तक कैमरा और वीडियो के लिए बढ़िया |
| ओवरऑल वर्डिक्ट | फोटो वीडियो और सेल्फी परफॉर्मेंस में दमदार प्राइस के हिसाब से शानदार विकल्प |
बैक कैमरा फोटो क्वालिटी कैसा
अगर दोस्तों बैक कैमरे यानी कि जो पीछे की कैमरा होता है उसे फोटो लेते हैं काफी अच्छी निकलकर आती है। 1 एक्स पर फोटो नेचुरल देखने को मिलेगा और वहीं पर दोस्तों 20 एक्स ज़ूम करने पर भी डिटेलिंग ठीकठाक बनी रहती है। अल्ट्रा वाइड मोड में 0.6 एक्स पर ली गई फोटो का रिजल्ट भी काफी अच्छा है। इन सब फीचर्स के कारण इस फोन का बैक कैमरा रोजमर्रा की फोटोग्राफी के लिए बेहतर साबित हो सकता है। वहीं फोटो सैंपल देखकर यह साफ होता है
फ्रंट कैमरा फोटो और सेल्फी
अब बात करते हैं इसके फ्रंट कैमरे की। फ्रंट कैमरा से फोटो क्लिक करने पर डिटेल्स और कलर काफी अच्छे नजर आते हैं। सेल्फी क्वालिटी नॉर्मल लाइटिंग में बेहतरीन रहती है और बैकग्राउंड भी साफ दिखाई देता है। फ्रंट कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग करने पर 1080p और 60fps तक सपोर्ट मिलता है। हालांकि, इसमें 4K रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं है। इसके बावजूद वीडियो की क्वालिटी स्मूद रहती है और सोशल मीडिया के लिए काफी अच्छी मानी जा सकती है।
पोर्ट्रेट मोड अनुभव कैसा
इसमें दोस्तों आपको 2 एक्स ज़ूम का ऑप्शन मिल जाएगा जिससे खींची गई फोटो में सब्जेक्ट और बैकग्राउंड का सेपरेशन साफ दिखाई देगा इसमें ब्लर को काम या फिर ज्यादा करने का ऑप्शन मिल जाएगा जिससे फोटो को और प्रोफेशनल लुक देखने में लगेगा 1 एक्स पर ली गई पोर्ट्रेट फोटो और 2 एक्स ज़ूम पर खींची गई तस्वीरें दोनों ही नेचुरल और एकदम साफ दखाई देगा
वीडियो रिकॉर्डिंग (रियर)
बैक कैमरा से आप 4K क्वालिटी में 60 फ्रेम प्रति सेकंड की रिकॉर्डिं पर वीडियो को शूट कर सकते हैं। इस सेटिंग पर वीडियो की क्वालिटी काफी प्रीमियम लगती है और स्मूदनेस भी शानदार रहती है। साथ ही इसमें बैकग्राउंड ब्लर का विकल्प भी दिया गया है, जिससे आप डीएसएलआर जैसा वीडियो शूट कर सकते हैं। वीडियो में कलर बैलेंस और डिटेल दोनों ही शानदार नजर आते हैं। कुल मिलाकर वीडियो परफॉर्मेंस इस फोन का एक मजबूत पॉइंट है।
वीडियो रिकॉर्डिंग फ्रंट कैमरा का कैसा
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में वीडियो रिकॉर्डिंग कैसा होगा तो आपको बता दे दोस्तों इसमें फुल एचडी का सपोर्ट नहीं है लेकिन 1080 पिक्सल क्वालिटी के साथ 60 एफपीएस तक वीडियो बनाई जा सकती है। यहां भी क्वालिटी काफी अच्छी है और स्टेबल वीडियो मिलती है। बैकग्राउंड ब्लर का विकल्प फ्रंट कैमरे में भी दिया गया है जिससे वीडियो और आकर्षक लगती है। खासकर व्लॉगिंग या सोशल मीडिया के लिए यह फीचर बहुत उपयोगी हो सकता है।
ओवर ऑल वर्डिक्ट
ओवरऑल व्यू की बात करे वनप्लस का यह 2025 मॉडल फोन कैमरा के मामले में काफी मजबूत है। फोटो क्वालिटी हो या वीडियो रिकॉर्डिंग, दोनों में यह फोन अच्छा प्रदर्शन करता है। बैक कैमरा 20x ज़ूम और अल्ट्रा वाइड सपोर्ट के साथ बेहतरीन है वहीं फ्रंट कैमरा भी स्मूद वीडियो और क्लियर सेल्फी देता है। इसके साथ 7100mAh की बैटरी इस फोन को और भी दमदार बनाती है। कैमरे के नजरिए से देखा जाए तो यह फोन अपने प्राइस सेगमेंट में एक शानदार विकल्प है।
सब कुछ पढ़ने के बाद इसे ध्यान दें
अगर इस वनप्लस के नए स्मार्टफोन का जानकारी जो मैंने बताया है कैमरे के बारे में की स्मार्टफोन का कैमरा कैसा है अगर आपको सारी कुछ बातें समझ में आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के पास भी भेज सकते हैं जो कैमरे के शौकीन हैं और वनप्लस का फोन लेना चाहते हैं






