Motovolt Electric Cycle का नया रूप अब पहले से ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश डिजाइन में जानिए सभी बातें

BY Suraj Kumar

Published On:

आज मैं आपको इस आर्टिकल में Motovolt की नई इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताने जा रहा हूं यह इलेक्ट्रिक साइकिल पहले से काफी अच्छा देखने को मिलगा जो कि इस समय काफी ज्यादा चर्चा में है अगर चाहते हैं इस इलेक्ट्रिक साइकिल को लेना तो आज हम आपको इसका पूरा रिव्यू देने वाला हूं जिससे इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में आप सभी जानकारी जान सकोगे

Motovolt इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जानिए

दोस्तों Motovolt की इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको 26 इंच के टायर मिल जाएगा जो काफी मजबूत और बैलेंस्ड हैं। और दोस्तों इसमें जो वायरिंग किया रहेगा वह भी आपको काफी अच्छी तरह से देखने को मिल जाएगा जो रेक्सीन कवर के साथ आती है। साइकिल पर Motovolt का एक अच्छा सा लोगो बना हुआ मिलेगा जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे एकदम मॉडर्न और स्पोर्टी टच दिया है। इसमें फ्रंट और रियर दोनों जगह डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जिससे सेफ्टी और कंट्रोल दोनों ही सही रहे

Motovolt साइकिल में मिलने वाले काम के फीचर्स

चलिए साइकिल में जो आपको काम के फीचर्स मिलेंगे उनके बारे में बताते हैं तो दोस्तों साइकिल के फ्रंट हिस्से में एक दमदार हेडलाइट दी गई है जो रात में शानदार रोशनी देता है इसका साइड लुक भी काफी अच्छा लगेगा और इसमें सामान रखने की भी आपको जगह मिल जाएगा चाहें तो एक्स्ट्रा चार्ज देकर कंपनी से इसका बैग या डिलीवरी बॉक्स भी लगवाना चाहते हैं तो वह लगवा सकते हैं बैक साइड में आपको लिथियम आयन बैटरी लगा हुआ मिल जाएगा जो बड़ी और पावरफुल रहेगा और दोस्तों साइकिल का वजन जो रहेगा वह 120 किलो तक का हो सकता है

साइकिल का मोटर और ब्रेक के बारे में जानिए

Motovolt की इस साइकिल में रियर टायर भी 26 इंच दिए गए हैं और दोस्तों इसमें रियर डिस्क ब्रेक के साथ टेल लैंप और इंडिकेटर लाइट्स भी मिल जाएगा और डिजाइन को भी काफी अच्छा किया गया है ओरिया बिल्कुल इलेक्ट्रिक बाइक जैसा आपको लगेगा और दोस्तों यह आपको कई कलर में देखने को मिल जाएगा इस इलेक्ट्रिक साइकिल में BLDC मोटर लगाया गया है और दोस्तों कंपनी 3 साल की वारंटी मोटर और बैटरी दोनों पर देती है। चाहें तो आप वारंटी को एक्सटेंड भी करा सकते हैं

Motovolt साइकिल का रेंज कितना

दोस्तों साइकिल के साथ कंपनी एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देती है जिसमें आप स्पीड, मोड और इंडिकेटर की सब कुछ एक जगह पर देख सकते हैं इसमें ऑन-ऑफ बटन, थ्रॉटल और मोड सिलेक्शन की ऑप्शन मिल जाएगा और इसमें तीन मोड मिलते हैं असिस्ट 1, असिस्ट 2 और असिस्ट 3। थ्रॉटल मोड में साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहती है जबकि पेडल असिस्ट से यह 100 से 110 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल जाएगा

साइकिल का सीट और लाक कैसा

दोस्तों Motovolt की इस इलेक्ट्रिक साइकिल की सीट एडजस्टेबल है यानी आप अपनी हाइट के अनुसार आप छोटा बड़ा कर सकते हैं अगर आप की हाइट छोटा है तो उसे आप अपने हिसाब से अर्जेस्ट कर पाएंगे और अगर हाइट बड़ा है तो आप को जो भी सही रखना है उसे कर सकते हैं ऐसा आपको इस साइकिल में ऑप्शन मिल जाएगा और बैटरी रिमूवल का भी ऑप्शन मिल जाएगा जिससे आप बैटरी को निकाल भी सकते हैं चार्ज करने के लिए और बैटरी लॉक सिस्टम मिल जाएगा जिससे आप जाएंगे तो आप ही निकाल पाएंगे कोई दूसरा नहीं निकल सकेगा

Motovolt इलेक्ट्रिक साइकिल का कीमत

दोस्तों भारत में इसकी कीमत करीब ₹39,000 तय की गई है जो इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस के हिसाब से काफी सही हो सकता है और दोस्तों इसमें जो भी फीचर दिया गया है कीमत के हिसाब से तो सही है और इसमें आपको ऐसा सागर लगा हुआ मिल जाएगा जिस रास्ते में जो गड्ढे होते हैं वहां पर चलने पर आपको झटका नहीं महसूस हो सकता है

निष्कर्ष

Motovolt की यह नई इलेक्ट्रिक साइकिल उन लोगों के लिए एक शानदार है जो कम खर्च में ज्यादा रेंज, दमदार डिजाइन और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहते हैं। उनके लिए दोस्तों यह इलेक्ट्रिक साइकिल सही हो सकता है जो लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं लेना चाहते हैं उनका बजट कम है मात्र ₹40000 के आसपास है तो उनके लिए या इलेक्ट्रिक साइकिल सही हो सकता है जितना उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स मिलेंगे वह सभी उन्हें साइकिल में मिल जाएंगे

मेरा नाम सूरज कुमार है और मैं बिहार के पटना जिले से हूं। फिलहाल मैं पढ़ाई के साथ-साथ ब्लॉगिंग भी करता हूं। मुझे खास तौर पर बाइक और मोबाइल से जुड़ी नई-नई जानकारी इकट्ठा करने और उसे लोगों तक पहुँचाने का शौक है। इसी वजह से मैंने यह वेबसाइट बनाई है, ताकि आपको भरोसेमंद और सही जानकारी मिल सके और आप अपने लिए बेहतर फैसला ले सकें

Leave a Comment