Eicher 485 ट्रैक्टर रिव्यू: कीमत इंजन माइलेज गियरबॉक्स और परफॉर्मेंस से जुड़ी हर जानकारी विस्तार से समझे

BY Suraj Kumar

Updated On:

मैं हूं आपका दोस्त सूरज कुमार और आज लेकर आया हूं Eicher 485 Super ट्रैक्टर की खास जानकारी जहां पर बताएंगे इसके माइलेज इंजन परफॉर्मेंस से जुड़ी सभी जानकारी बताएंगे किसानों के लिए या ट्रैक्टर कैसा रहेगा इसकी सभी चलिए बातें आपको मैं डिटेल में बताता हूं

Eicher 485 Super Plus का इंजन और पावर

दोस्तों इस ट्रैक्टर में एचपी का इंजन लगा हुआ मिल जाएगाजो 2945 सीसी की के साथ में रहेगा यह इंजन 173 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करेगा जिससे दोस्तों कोई भी बड़ा सा बड़ा काम क्यों ना हो वह आसानी से कर सकेंगे यह ट्रैक्टर रिकार्डो इसका मेंटेनेंस बहुत ही कम है और यह इस ट्रैक्टर का जो इंजन है वह भी ठंडा रहता है जिससे आप आसानी से ज्यादा समय तक खेतों में काम के लिए इस ट्रैक्टर का उपयोग कर सकेंगे

इंजन फीचर्स और फिल्टर सिस्टम

Eicher 485 Super Plus में आपको तीन सिलेंडर वाला इंजन लगाया गया है दोस्तों और इसमें बॉस और इनलाइन पंप डीजल फिल्टर ऑयल फिल्टर और वाटर सेपरेटर फिल्टर दिया गया है। इसके अलावा टेंडम पंप सिस्टम से हाइड्रोलिक और पावर स्टीयरिंग दोनों को एक साथ नियंत्रित किया जाता है। इसमें ऑयल टाइप एयर क्लीज़र दिया गया है जो इंजन की उम्र बढ़ाता है।

कूलिंग सिस्टम और स्टीयरिंग फीचर्स

इस ट्रैक्टर में कूलिंग फैन सिस्टम मिल जाएगा जो इंजन को ठंडा बनाए रखे रहेगा जिससे लंबे समय तक काम करने के बाद भी इंजन गर्म नहीं रहेगा इसमें डबल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग दी गई है जो चलाने में बेहद आरामदायक है। दिनभर खेतों में काम करने पर भी थकान महसूस नहीं होती। यही वजह है कि किसान इस ट्रैक्टर को कम मेहनत और ज्यादा काम करने वाला मॉडल कहते हैं।

फ्यूल टैंक और बॉडी डिजाइन

Eicher के इस ट्रैक्टर में 45 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक को लगाया गया है जिससे आप एक बार में भरवाकर पूरे दिन आराम से काम कर सकते हैं। इसमें हेवी बैटरी बॉक्स दिया गया है जो ट्रैक्टर को एक मजबूत लुक देता है। और दोस्तों ट्रैक्टर के बॉडी पर Eicher का लोगो आकर्षक तरीके से लिखा गया है। यह ट्रैक्टर फाइव स्टार रेटिंग के साथ आता है

क्लच गियरबॉक्स और ट्रांसमिशन सिस्टम

Eicher 485 Super Plus में ड्यूल क्लच सिस्टम देखने को मिल जाएगा दोस्तों जिससे गियर को आसानी से बदल सकते हैं इसमें कॉन्स्टेंट मेष गियरबॉक्स और साइड शिफ्ट गियर लीवर दिया गया है। इस गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स लते हैं जिससे ट्रैक्टर की स्पीड और कंट्रोल दोनों बढ़िया रहते हैं। इस ट्रांसमिशन सिस्टम का मेंटेनेंस कम है और यह लंबे समय तक बिना परेशानी के काम करता है।

ड्राइविंग कम्फर्ट और कंट्रोल

दोस्तों किसानों के आराम का ध्यान में रखते हुए इसमें एडजस्टेबल और कम्फर्टेबल सीट दी गई है। इसके अलावा, साइलेंसर डिजाइन भी आकर्षक है जो ट्रैक्टर को अलग पहचान देता है। ट्रैक्टर में इलेक्ट्रॉनिक मीटर पैनल दिया गया है जिसमें ऑयल प्रेशर, डीजल लेवल, बैटरी डिस्चार्ज और टेंपरेचर जैसी जानकारी दिखाई देती है। 2150 RPM की रेटेड स्पीड के साथ यह ट्रैक्टर खेतों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

लिफ्टिंग कैपेसिटी और हाइड्रोलिक सिस्टम

Eicher 485 सुपर प्लस ट्रैक्टर में दोस्तों 1650 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी दी गई है। इसमें ADC इसका मतलब (Automatic Depth and Draft Control) लिफ्ट सिस्टम मिल जाएगा इससे क्या होगा किसी भी कृषि यंत्र को आसानी से उठाया जा सकता है। साथ ही इसमें 540 मल्टी-स्पीड रिवर्स PTO मिल जाएगा जो लगभग 39 HP आउटपुट देता है। ट्रैक्टर के थ्री सेंसिंग पॉइंट्स मिट्टी के प्रकार के अनुसार काम को एडजस्ट करते हैं

अधिक उपयोगी फीचर्स और सुरक्षा

इस ट्रैक्टर में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट मिल जाएगा जिससे अपना फोन को ट्रैक्टर के द्वारा चार्ज कर सकते हो और टूल बॉक्स मिल जाएगा जिससे दोस्तों आप बोतल वगैरा जो भी समान है वह रख सकेंगे इसमें ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स लगे हैं इसी तरह के आपको कई अधिक फीचर्स मिलेंगे जो काम के रहने वाले हैं

टायर और लुक कैसा

Eicher के नए ट्रैक्टर में में गुड ईयर कंपनी के टायर लगे हुए मिल जाएंगे रियर टायर का साइज 14.9-28 और फ्रंट टायर 7.50-16 का देखने को मिलेगा इन टायरों की पकड़ बहुत मजबूत रहेगा जिससे आप खेतों में फिसलने की जो समस्या होती है वह बिल्कुल भी नहीं होगी अगर आप बरसात में इस ट्रैक्टर से अपने खेतों में काम कर रहे हैं तो जहां पर भी ट्रैक्टर फसने लायक रहेगा वहां पर आपको बहुत ही मदद मिलेगी

निष्कर्ष

Eicher का 485 Super Plus एक ऐसा ट्रैक्टर है दोस्तों जो कम मेंटेनेंस दमदार इंजन और बेहतर फीचर्स के साथ में आता है। यह सभी किसानों के लिए एक अच्छा मददगार ट्रैक्टर मिलेगा इसमें आपको अधिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे अगर आप कोई ऐसे ही नया ट्रैक्टर की तलाश में हो तो आपके लिए Eicher का यह ट्रैक्टर लेना सही साबित हो सकता है

Disclaimer

हमने बस Eicher 485 Super ट्रैक्टर के बारे में जो सही जानकारी है वह मैंने लिखा है अगर आपको हमारी बताई गई इस नए ट्रैक्टर की जानकारी अच्छी लगती है तो इसे आगे अपने साथियों के पास भेज सकते हैं

मेरा नाम सूरज कुमार है और मैं बिहार के पटना जिले से हूं। फिलहाल मैं पढ़ाई के साथ-साथ ब्लॉगिंग भी करता हूं। मुझे खास तौर पर बाइक और मोबाइल से जुड़ी नई-नई जानकारी इकट्ठा करने और उसे लोगों तक पहुँचाने का शौक है। इसी वजह से मैंने यह वेबसाइट बनाई है, ताकि आपको भरोसेमंद और सही जानकारी मिल सके और आप अपने लिए बेहतर फैसला ले सकें

Leave a Comment