Haier A7 Smart TV 2025 कैसा है नया मॉडल और कौन-कौन से खास फीचर्स मिलते हैं

अगर आप एक ऐसा स्मार्ट टीवी ढूंढ रहे हैं जो बजट में हो और उसकी पिक्चर क्वालिटी भी सही हो और उसमें फीचर भी मिले तो आप सभी के लिए मैं हायर का A7 स्मार्ट टीवी के बारे में बताऊंगा जो कि आपको ₹12000 में मिलेगा और इसके साथ-साथ आपको बड़ी स्क्रीन 32 इंच तक का मिल सकता है और अगर ज्यादा बड़ा आप स्क्रीन का साइज लेंगे तो थोड़ा सा आपको और प्राइस देना होगा तो इस स्मार्ट टीवी के बारे में आपको मैं पूरी जानकारी बताऊंगा अगर आप इस स्मार्ट टीवी को खरीदना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इसके बारे में सभी जानकारी जान लीजिए

डिज़ाइन और बिल्ड साधारण लेकिन प्रभावी

दोस्तों इस स्मार्ट टीवी के कई तरह के साइज मिल जाएंगे आप अपने कमरे के हिसाब से साइज को ले सकते हैं और बजट के हिसाब से इसका साइज़ छोटे और मध्यम आकार के कमरों जैसे बेडरूम या छोटे लिविंग रूम के लिए परफेक्ट है। टीवी का वजन लगभग 4 किलोग्राम है जो इसे दीवार पर माउंट करने या स्टैंड पर रखने के लिए आसान बनाता है। इसका फ्लैट LED डिस्प्ले पैनल और स्लिम बेज़ल्स इसे साफ-सुथरा लुक देते हैं। हालांकि यह कोई प्रीमियम डिज़ाइन वाला टीवी नहीं है लेकिन इस कीमत में इसका लुक और बिल्ड क्वालिटी ठीक-ठाक है।

डिस्प्ले: साफ और क्लियर पिक्चर क्वालिटी

इस टीवी में 32 इंच का HD Ready LED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन एचडी क्वालिटी डिस्प्ले यह 60 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो इस प्राइस रेंज में मूवीज़ या तेज़ सीन चाहे मूवी देख रहे हैं या फिर न्यूज़ देख रहे हैं उसे दौरान लैग या ब्लर देखने को नहीं मिल सकता है दोस्तों और यह एक अच्छी ब्राइटनेस के साथ भी इससे आप कहीं पर भी इस स्मार्ट टीवी को अगर लगते हैं तो भले वहां रोशनी ना हो आपका स्मार्ट टीवी में जो भी जो इसे अच्छी रोशनी वाले कमरों में भी इस्तेमाल करने के लिए उपयुक्त बनाती है। 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल सुनिश्चित करता है कि आप टीवी को साइड से देखें तब भी पिक्चर क्वालिटी खराब नहीं होगी।

सॉफ्टवेयर Google TV के साथ स्मार्ट एक्सपीरियंस

दोस्तों आप इसे स्मार्ट टीवी के द्वारा यूट्यूब नेटफ्लिक्स जिओ हॉट्सर जैसे एप्लीकेशन आप इस टीवी के अंदर ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके आप चला सकते हैं हालांकि इसमें केवल 512MB रैम और 4.5GB इंटरनल स्टोरेज है जिसके कारण सॉफ्टवेयर थोड़ा स्लो हो सकता है। अगर आप गेमिंग या हैवी ऐप्स चलाने की उम्मीद कर रहे हैं तो ये टीवी उसमें थोड़ा पीछे रह सकता है।

साउंड बेसिक लेकिन ठीक-ठाक

इस टीवी में दो 16W स्पीकर्स दिए गए हैं जो कुल 32W का साउंड आउटपुट देते हैं। साउंड क्वालिटी सामान्य है और रोज़मर्रा के यूज़ जैसे मूवीज़ टीवी शोज़ या न्यूज़ देखने के लिए ठीक है। हालांकि अगर आप डीजे-लेवल साउंड या थिएटर जैसा अनुभव चाहते हैं तो आपको एक्सटर्नल स्पीकर्स या साउंडबार कनेक्ट करना होगा। टीवी में Dolby Digital सपोर्ट है जो साउंड को थोड़ा बेहतर बनाता है। छोटे कमरों में इसका साउंड पर्याप्त है लेकिन बड़े स्पेस में आपको अतिरिक्त ऑडियो डिवाइस की जरूरत पड़ सकती है।

कनेक्टिविटी ढेर सारे ऑप्शन्स

कनेक्टिविटी के मामले में Haier A7 काफी अच्छा है। इसमें 3 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स दिए गए हैं। आप HDMI के ज़रिए सेट-टॉप बॉक्स लैपटॉप गेमिंग कंसोल या कैमरा कनेक्ट कर सकते हैं। USB पोर्ट्स की मदद से आप पेन ड्राइव या हार्ड ड्राइव में स्टोर्ड मूवीज़ फोटोज़ या सॉन्ग्स आसानी से चला सकते हैं। हालांकि इस टीवी में ब्लूटूथ सपोर्ट नहीं है जिसके कारण आपको वायरलेस स्पीकर्स या हेडफोन्स कनेक्ट करने के लिए वायर्ड ऑप्शन्स का सहारा लेना होगा। इसके अलावा इसमें वाई-फाई और स्क्रीन मिररिंग का सपोर्ट है जिससे आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को टीवी पर कास्ट कर सकते हैं।

परफॉर्मेंस बजट में अच्छा अनुभव

Haier A7 का परफॉर्मेंस इसकी कीमत को देखते हुए ठीक है। 512MB रैम और सीमित स्टोरेज की वजह से ये हाई-एंड परफॉर्मेंस नहीं देता लेकिन रोज़मर्रा के यूज़ के लिए ये पर्याप्त है। आप DTH SD सेट-टॉप बॉक्स Android सेट-टॉप बॉक्स या मोबाइल से कनेक्ट करके इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। स्क्रीन कास्टिंग कभी-कभी काम करती है लेकिन ये पूरी तरह भरोसेमंद नहीं है। इसकी पावर कंजम्पशन वन-स्टार रेटिंग के साथ काफी कम है जिससे आपका बिजली बिल ज्यादा नहीं आएगा।

वारंटी और इंस्टॉलेशन

इस टीवी के साथ 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है जो मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स को कवर करती है। अगर आप दिवाली जैसे ऑफर सीज़न में इसे खरीदते हैं दोस्तों तो हो सकता है आपको 2 साल की वारंटी भी मिल सके

कीमत और उपलब्धता

Haier A7 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत ₹12000 से ₹12999 के बीच है जो ऑफर के आधार पर कम-ज्यादा हो सकती है। ये टीवी Flipkart और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। ऑफलाइन स्टोर्स में आपको पुराने मॉडल्स मिल सकते हैं इसलिए लेटेस्ट A7 मॉडल के लिए ऑनलाइन खरीदना बेहतर है। क्रेडिट कार्ड ऑफर्स के साथ आप इसे और सस्ते में ले सकते हैं।

क्या ये टीवी आपके लिए है

हायर A7 32 इंच स्मार्ट टीवी उन लोगों के लिए बेस्ट है जो बजट में एक स्मार्ट टीवी चाहते हैं जिसमें अच्छी पिक्चर क्वालिटी स्मार्ट फीचर्स और बेसिक साउंड हो। अगर आप DTH YouTube या पेन ड्राइव से कंटेंट देखते हैं तो ये टीवी आपके लिए परफेक्ट है। हालांकि अगर आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हाई-एंड परफॉर्मेंस या थिएटर-लेवल साउंड चाहते हैं तो आपको थोड़ा ज्यादा बजट वाला टीवी देखना चाहिए।

छोटे बजट परिवार के लिए

छोटे बजट परिवार के लिए स्मार्ट टीवी वालों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि आपको यह स्मार्ट टीवी ₹12000 में मिल जाएगा एक अच्छी फीचर और बड़े स्क्रीन के साथ में

आपका क्या विचार है

क्या आप हायर A7 स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं अपनी राय कमेंट्स में जरूर बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment