आज आप लोगों के लिए एक और स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आ रहा हूं जहां पर बताएंगे Realme के P4 Pro फोन के बारे में दोस्तों यह अभी हाल में ही लॉन्च हुआ है तो वह लोग सोच रहे होंगे इसे लेने के बारे में तो आज हम आपको डिटेल में बताएंगे इस आर्टिकल में की स्मार्टफोन के अंदर कौन-कौन सी फीचर्स और कैसा रहेगा लोक यह सब
रियलमी के नए सर्टफोन का बॉक्स कैसा
रियलमी के इस फोन का बॉक्स इस बार खास डिजाइन मैं किया गया है आपको पता ही होगा रियलमी का हर फोन पीले बॉक्स का होता है इस बार फोन के बॉक्स पर रियलमी के जो यह फोन है उसका मॉडल लिखा हुआ मिलेगा और दोस्तों बॉक्स के अंदर ही फोन और चार्जर यानी कि फोन के साथ जो भी सामान मिलेगा वह सब आपके बॉक्स के ही अंदर देखने को मिलेगा इस बार कंपनी ने केस शामिल नहीं किया जो थोड़ी हैरानी की बात है चार्जिंग के लिए 80 वाट चार्ज देखने को मिलेगा SuperVOOC चार्जर दिया गया है और साथ में यूएसबी ए टू टाइप सी केबल भी मिलती है ओवरऑल बॉक्स कंटेंट सिंपल है पर चार्जर बड़ा प्लस पॉइंट है।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
फोन हाथ में लेने पर प्रीमियम महसूस होता है। बैक पैनल पर वुडन फिनिश दिया गया है जो यूनिक और स्टाइलिश लगता है। कैमरा मॉड्यूल और फ्रेम्स पर हल्का गोल्ड टिंट नजर आता है। फ्रेम प्लास्टिक का है फिर भी इन हैंड फील सॉलिड रहती है। मोटाई करीब 7.89 मिलीमीटर है और वजन लगभग 189 ग्राम रहेगा और फोन इसी वजह से पतला और हल्का लगता है। इतना वजन के बाद भी इस स्मार्टफोन में 7000 mAH की बड़ी बैटरी लगा हुआ मिल जाएगा और सिलिकॉन कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी की वजह से दोस्तों या फोन उतना वजन नहीं है
डिस्प्ले और विजुअल एक्सपीरियंस
इस फोन में 6.8 इंच का AMOLED कर्व डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है 1.5K रेजोल्यूशन और लगभग 94 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो डिस्प्ले को शार्प और स्मूद बनाते हैं स्लिम बेजल्स और हल्के कर्व्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स बताई गई है और HDR10 Plus सपोर्ट भी मौजूद है
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
Realme P4 Pro ड्यूल चिप आर्किटेक्चर के साथ आता है। इसमें Snapdragon 7Z4 मेन प्रोसेसर और अलग HyperVision AI चिप शामिल है। 4nm पर बना ऑक्टा कोर CPU रोजमर्रा के काम स्मूद तरीके से संभालता है और ऐप स्विचिंग तेज महसूस होती है। फोन Realme UI 6.0 पर चलता है जो Android 15 बेस्ड है। कंपनी चार साल OS अपडेट और छह साल सिक्योरिटी पैच का वादा करती है। स्टोरेज विकल्प 128GB और 256GB हैं जिनमें UFS 3.1 मिलता है। RAM वेरिएंट 8GB और 12GB हैं और एक्सपेंडेबल RAM के साथ कुल 26GB जैसा अनुभव मिलता है
बैटरी और चार्जिंग के मामले में कैसा है
7000mAh बैटरी इस डिवाइस की बड़ी ताकत है बड़ी बैटरी के बावजूद फोन हल्का और स्लिम महसूस होता है जो इसकी पैकेजिंग को प्रैक्टिकल बनाता है 80W SuperVOOC चार्जर से लगभग 25 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है और करीब एक घंटे में फुल चार्ज मिलता है। बैकअप मजबूत है और सामान्य उपयोग में 7 से 8 घंटे का Screen on Time निकल आता है। फोन 10W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है जिससे जरूरत पड़ने पर दूसरे डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं। बैटरी और चार्जिंग का यह कॉम्बिनेशन लंबी अवधि के उपयोग में भरोसा दिलाता है।
पोर्ट्स और कनेक्टिविटी
ऊपर की तरफ स्पीकर ग्रिल मिलती है जिससे स्टीरियो सेटअप बनता है सेकेंडरी नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन दिया गया है और IR ब्लास्टर भी मौजूद है नीचे की ओर डाउन फायरिंग स्पीकर यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ड्यूल सिम ट्रे दी गई है फोन ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट करता है पर माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा इस वजह से अधिक स्टोरेज के लिए 256GB वेरिएंट चुनना बेहतर रहता है कनेक्टिविटी में ब्लूटूथ 5 पॉइंट 4 और वाई-फाई 6 सपोर्ट मिल जाएगा
कैमरा परफॉर्मेंस कैसा रहेगा
रियलमी के इस स्मार्टफोन में डबल कैमरा का सेटअप लगा हुआ मिलेगा तीन लेंस जैसा लुक दिया गया है जिसमें एक डमी रखा गया है। बैक पर 50MP का सोनी का IMX896 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है और 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिलता है। अच्छे प्रकाश में फोटो शार्प लगती हैं रंग नेचुरल रहते हैं और डायनेमिक रेंज संतुलित मिलती है। इनडोर और लो लाइट में नाइट मोड ग्रेन कम करता है और डिटेल थोड़ी बेहतर दिखती है। फ्रंट में 50MP कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयोगी है और स्किन टोन नैचुरल दिखती है।
वीडियो और रिकॉर्डिंग
दोस्तों रियलमी का जो यह नया स्मार्टफोन है क्या कैमरा के मामले में आपको बहुत ही अच्छा कैमरा का ऑप्शन देता है जैसे फ्रंट और बैक दोनों कैमरा 4 के 60 एफ पी एस रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता हैं जो इस सेगमेंट में एक अच्छा फीचर्स देने वाला फोन माना जा सकता है स्टेबलाइजेशन में OIS और सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग मिलकर हैंडहेल्ड क्लिप्स को बेहतर बनाते हैं। ।कंटेंट क्रिएशन जैसे शॉर्ट्स रील्स या व्लॉगिंग जो लोग करते हैं उनके लिए यह रियलमी का यह फोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है
डिजाइन डिस्प्ले परफॉर्मेंस गेमिंग और कीमत के बारे में जानिए
गेमिंग के लिए दोस्तों रियलमी का यह फोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि हाइपरविजन ए.आई चिप इसे अलग पहचान देती है और 7000mAh बैटरी इसे और प्रैक्टिकल बनाती है। कैमरा कुल मिलाकर औसत से ऊपर अनुभव देता है इस स्मार्टफोन की जो कीमत होने वाली है वह 24000 से लेकर 28000 रुपए के बीच में रहेगी






