Sony Bravia 2 MA 2025 स्मार्ट टीवी लॉन्च शानदार परफॉर्मेंस और नए जमाने के स्मार्ट फीचर्स के साथ

हाय दोस्तों अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं जो बजट में हो और प्रीमियम अनुभव दे तो Sony ने अपनी Bravia 2 सीरीज में दो शानदार मॉडल्स लॉन्च किए हैं S22 और S22B। ये दोनों टीवी Sony की सबसे किफायती रेंज में आते हैं लेकिन इनकी पिक्चर क्वालिटी साउंड और परफॉर्मेंस इतनी जबरदस्त है कि इस कीमत में कोई दूसरा ब्रांड टक्कर नहीं दे सकता। आज हम आपको इन दोनों टीवी मॉडल्स के बारे में सबकुछ बताएंगे  फीचर्स डिज़ाइन परफॉर्मेंस कीमत और ये भी कि इनमें क्या अंतर है। साथ ही ये भी देखेंगे कि क्या ये टीवी आपके लिए सही हैं। तो चलिए शुरू करते हैं

सोनी ब्राविया 2 S22 और S22B मैं क्या मिलेगा खास

दोस्तों सोनी की Bravia 2 सीरीज बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली टीवी सीरीज में से एक है और इसका कारण है इनकी शानदार रंगों की सटीकता और पिक्चर क्वालिटी। इस बार सोनी ने S22 और S22B मॉडल्स को लॉन्च किया है जो 43 इंच और 50 इंच के साइज में उपलब्ध हैं।

दोनों साइज स्मार्ट टीवी का अंतर

लेकिन दोस्तों दोनों में अंतर सिर्फ 10-20% का है और कीमत में करीब ₹2000-3000 का फर्क है। तो अगर आप थोड़ा और खर्च कर सकते हैं तो S22 लेना बेहतर है लेकिन S22B भी किसी से कम नहीं। आइए अब इनके फीचर्स को विस्तार से देखते हैं।

डिज़ाइन और बनावट

सोनी ब्राविया S22 और S22B का डिज़ाइन साफ-सुथरा और प्रीमियम है। इन टीवी में बेज़ल-लेस डिज़ाइन है यानी स्क्रीन के किनारे बहुत पतले हैं जो टीवी को शानदार लुक देते हैं। धातु से बनी स्मार्ट टीवी का बॉडी जो की मजबूती में कोई भी कसर नहीं मिलेगी और यह स्मार्ट टीवी का लुक भी आपको देखने में काफी अच्छा और इसका बनावट भी आपको एकदम पसंद आ सकता है फ्यूचर के साथ-साथ मजबूती भी आपको मिल जाएगी

डिस्प्ले रंगों की सटीकता में Sony का जादू

इन टीवी में IPS पैनल का इस्तेमाल हुआ है जो वाइड व्यूइंग एंगल देता है। यानी आप किसी भी कोने से टीवी देखें रंग फीके नहीं पड़ेंगे जैसा कि VA पैनल में होता है। Sony का IPS पैनल इस कीमत में बाकी ब्रांड्स से कहीं बेहतर है।

स्मार्ट टीवी के अंदर का फीचर्स

  • रिजॉल्यूशन: 4K Ultra HD
  • रिफ्रेश रेट: 60Hz (गेमिंग के लिए ऑटो लो लेटेंसी मोड के साथ)
  • एचडीआर सपोर्ट: एचडी आर 10 HLG एचडी आर 10 प्लस (डॉल्बी विजन इस मॉडल में नहीं है जो ₹80000 से ऊपर की Sony टीवी में मिलता है
  • चमक: इस बार सोनी ने ब्राइटनेस को काफी बढ़ाया है

तेज रोशनी वाले कमरों में भी शानदार प्रदर्शन देती है।

चाहे आप HD कंटेंट देखें या फुल HD ये टीवी उसे 2K या 4K में अपस्केल कर देती है। यानी नेटफ्लिक्स या अमेजॉन प्राइम का HD सब्सक्रिप्शन भी इस टीवी पर 4K जैसा दिखेगा। Sony की X1 प्रोसेसर और लाइव कलर टेक्नोलॉजी रंगों को इतना सटीक और जीवंत बनाती है कि इस कीमत में कोई दूसरा ब्रांड टक्कर नहीं दे सकता। चाहे आप न्यूज़ देखें मूवीज देखें या गेमिंग करें हर सीन में रंग और डिटेल्स कमाल की दिखेंगी।

परफॉर्मेंस X1 प्रोसेसर और Google TV का कमाल

सोनी ब्राविया 2 S22 और S22B में X1 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो Sony की प्रीमियम टीवी में भी मिलता है। ये प्रोसेसर न सिर्फ पिक्चर क्वालिटी को बेहतर करता है बल्कि गेमिंग और ऐप्स की परफॉर्मेंस को भी स्मूथ बनाता है।

टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है

दोस्तों जो बाकी ब्रांड्स के गूगल ओएस से अलग और बेहतर है। दोस्तों सोनी ने इसे खास तौर पर ऑप्टिमाइज़ किया है जिससे अगले 10 साल तक टीवी में कोई लैग नहीं आएगा। नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम युटुब जिओ हॉटस्टार जैसे देखने वाले एप्लीकेशन प्ले स्टोर के जरिए इंस्टॉल कर सकते हो आपको सभी को इस स्मार्ट टीवी में प्ले स्टोर भी मिलेगा

गेमिंग बजट में शानदार अनुभव

इन टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड ALLM है जो गेमिंग के लिए इनपुट लैग को कम करता है। 60Hz रिफ्रेश रेट मिल जाएगा दोस्तों जो की गेमिंग के लिए इतना काफी ज्यादा अच्छा होता है और यह स्मार्ट टीवी के द्वारा गेम भी खेल सकते हैं चाहे जो गेम हो इसमें सभी गेम अच्छी तरह से काम करेगा

ऑडियो डॉल्बी एटमॉस के साथ सिनेमाई ध्वनि

दोस्तों सोनी ब्राविया 2 S22 और S22B में 20 वाट ओपन बैफल स्पीकर्स हैं जो इस कीमत में बाकी ब्रांड्स के 20 वाट स्पीकर्स से अच्छा है साउंड क्रिस्प लाउड और बेस से भरपूर है। इस बार सोनी ने अपनी बजट टीवी में Dolby Atmos भी दे दिया है जो पहले सिर्फ Bravia 3 (₹70000+) में मिलता था। आप चाहें तो अलग से डॉल्बी एटमॉस साउंडबार भी कनेक्ट कर सकते हैं और ये टीवी उसकी कोडिंग को सपोर्ट करेगा। कुल मिलाकर साउंड क्वालिटी इतनी शानदार है कि आपको छोटा-मोटा साउंडबार लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

कनेक्टिविटी और पोर्ट्स

कनेक्टिविटी के मामले में ये टीवी किसी से पीछे नहीं हैं। आपको मिलता है दो यूएसबी पोर्ट और इसके साथ-साथ तीन एचडीएमआई पोर्ट जिससे दोस्तों आप कोई भी इस स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट भी कर सकते हैं इस सपीयू को भी कनेक्ट कर सकते हैं मॉनिटर के साथ में दोस्तों एचडीएमआई पोर्ट की मदद से आप डॉल्बी एटमॉस साउंडबार प्लेस्टेशन 5 Xbox या गेमिंग लैपटॉप आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। रिमोट में नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम जिओ हॉटस्टार और दोस्तों सोनी के सभी चैनल्स के लिए डायरेक्ट बटन हैं जो इस्तेमाल को और आसान बनाते हैं।

वारंटी और सर्विस

Sony Bravia 2 S22 और S22B पर 2 साल की वारंटी मिलती है। Sony की कस्टमर सर्विस पूरे भारत में शानदार है और ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर्स से आपको आसानी से सपोर्ट मिल जाएगा।

कीमत क्या ये पैसे वसूल हैं

टेक्नोलॉजी डॉल्बी एटमॉस और फुल एचडी क्वालिटी अपस्केलिंग इसे इस कीमत में बेस्ट बनाते हैं। चाहे आप मूवीज देखें गेमिंग करें या न्यूज़ देखें हर चीज में आपको सिनेमाई अनुभव मिलेगा।तो दोस्तों इस स्मार्ट टीवी का आपको जानकारी कैसा लगा आप हमें कमेंट में जरूर बताएं

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment