हाय दोस्तों अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो टीसीयल का C72K QD मिनी एलईडी टीवी आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। टीसीयल ने पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में हर कीमत और स्क्रीन साइज में धमाकेदार टीवी लॉन्च किए हैं। आज हम आपको इस नए C72K सीरीज के बारे में सबकुछ बताने वाले हैं – इसके फीचर्स डिज़ाइन परफॉर्मेंस और कीमत। साथ ही ये भी देखेंगे कि क्या ये टीवी वाकई आपके पैसे वसूल है या आपको OLED टीवी की तरफ जाना चाहिए। तो चलिए शुरू करते हैं
भारतीय बाजार में TCL का दमदार खेल
पिछले 6 महीनों में TCL ने भारतीय बाजार में कई स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं और ऐसा लगता है जैसे ये ब्रांड वही कर रहा है जो शाओमी ने 10 साल पहले मोबाइल मार्केट में किया था। हर कीमत रेंज में हर स्क्रीन साइज में TCL एक के बाद एक टीवी लॉन्च कर रहा है। लेकिन दोस्तों सिर्फ प्रोडक्ट लॉन्च करना ही काफी नहीं है। मार्केट में इतना कॉम्पिटिशन है कि कीमत को सही रखना और ग्राहक को वैल्यू देना बहुत ज़रूरी है। TCL का C72K QD मिनी LED टीवी इस मामले में कितना खरा उतरता है आइए देखते हैं।
डिज़ाइन और बनावट
दोस्तों इस एलइडी टीवी का डिज़ाइन प्रीमियम और मॉडर्न है। इसमें धातु से बनी बॉडी दी गई है जो इसे एक सॉलिड और लग्ज़री लुक देती है। दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि यह टीवी कितने साइज में मिलेगा। अगर आप 32 इंच का लेना चाहते हैं तो 32 इंच का मिल जाएगा और इससे बड़ा लेना चाहते हैं जैसे 64 इंच और 98 इंच तक का ये टीवी आपको मिलेगा जिससे आप अपने छोटे से लेकर बड़े होम थिएटर सेटअप तक हर जरूरत के लिए ऑप्शन पा सकते हैं। हालांकि फिजिकल यूनिट को देखे बिना डिज़ाइन की पूरी तारीफ करना मुश्किल है लेकिन टीसीयल की पिछली सीरीज को देखते हुए उम्मीद है कि ये टीवी दिखने में काफी शानदार होगा।
डिस्प्ले QD मिनी LED का कमाल
TCL C72K में QD मिनी LED तकनीक का इस्तेमाल हुआ है जो OLED टीवी के काफी करीब की क्वालिटी देती है। इस टीवी में 4K रिजॉल्यूशन के साथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। गेमिंग मोड में ये 288 हर्ट्ज तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है यानी गेमिंग के लिए स्मूथ और तेज़ विजुअल्स मिलेंगे।
इसमें 2048 लोकल डिमिंग जोन हैं
जो पिछले मॉडल्स (512 जोन) से काफी बड़ा अपग्रेड है। ये जोन चमक और कंट्रास्ट को बेहतर करते हैं जिससे डार्क सीन में भी छोटी-छोटी डिटेल्स साफ दिखती हैं। TCL का ऑल-डोमेन हेलो कंट्रोल सिस्टम काले रंगों को और गहरा करता है जो इसे OLED के करीब लाता है।
चमक की बात करें
तो ये टीवी 2600 से 3000 निट्स तक की चमक देता है यानी तेज रोशनी वाले कमरे में भी स्क्रीन साफ और चटक दिखेगी। HDR10+ और डॉल्बी विजन आईक्यू का सपोर्ट भी है जो रंगों को और जीवंत बनाता है। कुल मिलाकर डिस्प्ले के मामले में ये टीवी गजब का है खासकर अगर आप फिल्में देखने या गेमिंग के शौकीन हैं।
परफॉर्मेंस: AI और Google टीवी का जादू
C72K में TCL का AiPQ Pro प्रोसेसर है जो तस्वीरों की क्वालिटी को और बेहतर करता है। ये प्रोसेसर पहले के मॉडल्स में भी शानदार काम कर चुका है तो इस बार भी आप कमाल की परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं। टीवी Google टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसमें 3GB रैम और 64GB स्टोरेज है। ये स्टोरेज बजट टीवी (16GB या 32GB) से कहीं ज्यादा है।
Google टीवी की वजह से
आपको कई प्रोफाइल्स पैरेंटल लॉक और ढेर सारे ऐप्स मिलते हैं। नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम युटुब जिओ हॉटस्टार जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल हैं जिसके लिए आप सभी को स्मार्ट टीवी के अंदर गूगल प्ले स्टोर मिल जाएगा दोस्तों जिसके जरिए आप एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।
ऑडियो सिनेमाई ध्वनि का अनुभव
दोस्तों अब हम आपको आवाज के बारे में बताते हैं इस स्मार्ट टीवी के अंदर 60 वाट का साउंड आउटपुट है जिसमें 2.1 चैनल साउंड सिस्टम और अलग से सबवूफर मिल जाएंगे जिससे वीडियो की क्वालिटी को भी अच्छी देख पाएंगे और ऑडियो भी आप एक अच्छी क्वालिटी में सुन सकेंगे।
कनेक्टिविटी और पोर्ट्स
कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में दो युसबी पोर्ट (एक 3.0 और एक 2.0) चार एचडीएमआई पोर्ट (eARC सपोर्ट के साथ) और बाकी स्टैंडर्ड पोर्ट्स हैं। यानी कनेक्टिविटी में कोई कमी नहीं। रिमोट में वॉइस सर्च की सुविधा है जिसमें नेटफ्लिक्स युटुब अमेजॉन प्राइम और TCL चैनल्स के लिए डायरेक्ट बटन हैं। वेब ब्राउजिंग के लिए भी खास बटन दिया गया है।
वारंटी और कस्टमर सर्विस
TCL C72K सीरीज के सभी टीवी पर 2 साल की वारंटी मिलती है। TCL की कस्टमर सर्विस भी ठीक-ठाक है खासकर बाकी ब्रैंड्स के मुकाबले। अगर आपको सर्विस की जरूरत पड़े तो ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर्स से सपोर्ट मिल जाएगा।
कीमत क्या ये पैसे वसूल है?
अब बात करते हैं कीमत की। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड कीमत के मुताबिक:
- 55 इंच: ₹80000
- 65 इंच: ₹100000
- 75 इंच: ₹159000
- 85 इंच: ₹259000
लेकिन दोस्तों ये कीमतें थोड़ी ज्यादा लग रही हैं खासकर जब आप OLED टीवी से तुलना करते हैं। QD मिनी LED तकनीक OLED जैसी परफॉर्मेंस देती है लेकिन डार्क सीन और काले रंगों में OLED अभी भी बेहतर है। कुछ वेबसाइट्स पर अलग-अलग कीमतें दिख रही हैं जिससे लगता है कि ये कीमतें जल्द रिवाइज हो सकती हैं। अगर 55 इंच का मॉडल ₹60000 से कम और 65 इंच का ₹65000 से कम में मिलता है तो ये टीवी OLED के साथ अच्छी टक्कर दे सकता है। सही कीमत की जानकारी मिलते ही हम इसे अपडेट करेंगे।
तो क्या आपको ये टीवी खरीदना चाहिए
TCL C72K QD मिनी LED टीवी फीचर्स के मामले में लाजवाब है। 288 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 2048 लोकल डिमिंग जोन Dolby Vision IQ और 60 वाट Dolby Atmos साउंड इसेके चलते टीवी की और डिमांड हो जाती है किन कीमत थोड़ी ज्यादा लग रही है खासकर जब बाजार में OLED टीवी उपलब्ध हैं। अगर आप गेमिंग मूवीज और प्रीमियम डिस्प्ले का मजा लेना चाहते हैं और कीमत थोड़ी कम हो जाती है तो ये टीवी आपके लिए पैसे वसूल हो सकता है। लेकिन अगर आप डार्क सीन और परफेक्ट काले रंग चाहते हैं तो OLED अभी भी बेहतर विकल्प है।
तो दोस्तों आपको TCL C72K कैसा लगा दोस्तों आप सभी लोगों को यह स्मार्ट टीवी का जानकारी अगर सही लगा हो तो उनके पास इसे जरूर शेयर करें जो स्मार्ट टीवी की शौकीन है






